सीएमओ ने दिये हर स्वास्थ्य केन्द्र पर कंट्रोल रूम और आरआरटी बनाने के निर्देश
Date posted: 28 August 2021
नोएडा: निकटवर्ती जनपद मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी में बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बुखार संबंधी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही के लिए नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) और त्वरित कार्यवाही दल (आरआरटी) गठित करने का निर्देश दिया है।
इसी के साथ सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों, नोएडा विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधकों को पत्र भेजकर साफ-सफाई और जलभराव की समस्या के समाधान को कहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हर सीएचसी-पीएचसी पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर उसमें रोस्टर बनाकर अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की जाए और क्षेत्र से प्राप्त होने वाली बुखार के प्रसार से संबंधित सूचना पर त्वरित कार्यवाही के लिए त्वरित कार्यवाही दल का गठन किया जाए। सीएमओ ने नियंत्रण कक्ष में एक सूचना पंजिका उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस सूचना पंजिका में प्राप्त होने वाली हर सूचना उसके सापेक्ष की गयी कार्यवाही का विवरण भी लिखा जाए।
इसी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों, नोएडा विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधकों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि नाले नालियों की सफाई कराकर अनावश्यक जल भराव को खत्म करवाया जाए। कूड़े का नियमित उठान एवं निस्तारण प्राथमिकता पर करवाया जाए, जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके और मलेरिया एवं डेंगू के प्रसार की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके। ओवर हैड टैंक व हैंड पंप के आसपास पानी के जमाव को खत्म करवाया जाए। क्षेत्र में नियमित कार्यक्रम बना कर एंटीलार्वा कीटनाशक का छिड़काव एवं फागिंग करवायी जाए। पत्र में इस संबंध में की गयी कार्रवाई की हर सप्ताह सूचना सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया- हालांकि अभी जनपद में बुखार के प्रसार जैसी कोई सूचना नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर यह कदम उठाए जा रहे हैं।
Facebook Comments