नियमों को दरकिनार करके हुआ सीएमएस का विदाई समारोह
Date posted: 1 May 2022
नोएडा: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित जिला अस्पताल की सीएमएस डा सुषमा चंद्रा को सेवानिवृत हो गयी।वही चिकित्सा अधीक्षक डा. विनीता अग्रवाल ने प्रभारी सीएमएस का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।इस अवसर पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस विदाई समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।विडियो में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ढोल की थापों पर डांस करते दिखाई दे रहे है।वही दूसरी तरफ मरीज परेशान दिखे।बताते चले कि शनिवार को नोएडा के जिला अस्पताल की सीएमएस डा सुषमा चंद्रा के विदाई समारोह का आयोजन किया।
जिला अस्पताल के वेटिंग रुम में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टर मरीजों का दुख दर्द भूल ठुमके लगाने में मशगूल दिखे।स्टाफ भी उनके साथ अस्पताल में ही डांस करता नजर आया।डॉक्टरों के इस कारनामा से दर्द से तड़प रहे मरीज और तीमारदार हैरत में पड़ गए।दरअसल अस्पताल में भांगड़ा और डांस सीएमएस के विदाई समारोह में देखा गया।कंपाउंडर से लेकर फार्मासिस्ट तक सब लोग डांस करते रहे।वेटिंग रुम में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्टरों ने अस्पताल के डेकोरम को ताक पर रख दिया।जहां तेज आवाज के साथ ढोल की थापों पर स्टाफ के लोग नाचते रहे। अस्पताल का स्टाफ शायद ये भूल गया कि अस्पताल में गंभीर मरीज भी भर्ती हैं।दिन में आयोजित पार्टी में डॉक्टर और अन्य स्टाफ मरीजों को भगवान भरोसे छोड़कर पार्टी मे डांस पर मजा लेते रहे और मरीज परेशान रहे।नियमों के मुताबिक अस्पताल परिसर मे तेज शोर करना कानूनन अपराध की श्रेणी मे आता है।फिर किसकी इजाजत से जिला अस्पताल में तेज आवाज के साथ डांस किया गया।फिलहाल इसका जवाब देने के लिए कोई भी जिम्मेदार तैयार नहीं है।मिली जानकारी के अनुसार नाम ना छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि जिला अस्पताल में सीएमएस की विदाई समारोह के आयोजन के लिए डॉक्टरों से 1000 रुपए व नर्सों और अन्य कर्मचारी से 700 रुपए लिए गये है।ऐसा ना करने वालों को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी थी।आपको बता दे कि अपने साढ़े नौ महीने के कार्यकाल में सीएमएस का कार्यकाल विवादों में रहा।इनके कार्यकाल में अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी के खिलाफ और मरीजों के परिजनों से पैसे लेना जैसे विषयों पर उचित कदम नहीं उठाया गया।वहीं नए कोविड-19 साल में संस्करण खत्म होने से पहले ही डॉक्टर की समिति बनाकर घरों का आवंटन शुरू कर
दिया भी विवादों में रहा।
Facebook Comments