पूर्व सांसद कैलास नारायण सारंग की निधन पर शोक सभा का आयोजन
Date posted: 15 November 2020
पटना: कायस्थ समाज के सिरमौर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का निधन मुंबई में इलाज के दौरान हो गया ।कायस्थ समाज को ऊपर उठाने के लिए अंतिम समय तक तत्पर रहने वाले पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग के असमायिक निधन पर आज शोक सभा का आयोजन कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार कंठ की अध्यक्षता और महासचिव विनय कुमार कर्ण के संचालन में हुई जिसमें उन्हें श्रदधांजलि देते हुए कहा गया कि सारंग जी के निधन से कायस्थ समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं। इस अवसर पर मिशन दो करोड कायस्थ इंटरनेशनल के बिहार अध्यक्ष मनोज लाल दास मनु ने कैलाश सारंग जी के निधन को कायस्थ समाज ही नहीं राष्ट्र के लिये अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि सारंग जैसे लोग विरले ही जमीं पर पैदा लेते है । सांसद रहे या नहीं रहे सारंग जी हमेशा कायस्थ समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगो को के बीच सेवा के कार्यों में हमेशा लगे रहते थे।
शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में उनका ध्यान शुरू से था खासकर कायस्थ समाज के लिए उन्होंने कई योजनाओं को धरती पर उतारने का कार्य किया।समाज उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता। मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार कंठ व महासचिव विनय कुमार कर्ण ने पूर्व सांसद सारंग जी को मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान को कायस्थ समाज कभी भुला नहीं सकता। उनके द्वारा किए गए
कार्य आज भी सभी सामाजिक संगठनों के लिए प्रेरणा के श्रोत है।
इस अवसर पर संजय कुमार,नवीन नवेंदु,विपिन प्रसाद , शोभा कांत लाल कर्ण, शैलेन्द्र मल्लिक,संजीव कुमार, संजीव दत्त, सन्तोष प्रभाकर, विमल कर्ण,रंजीत कर्ण,रमन कुमार ,अजय विमल,संजीत कुमार आदि शामिल थे।सभी ने कैलाश जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उन्हें समाज के लिए समर्पित रहने बाला महान नेता बताया।
Facebook Comments