सड़क दुर्घटना में घायल प्रसून कुमार दास के असमायिक निधन
Date posted: 13 October 2020

पटना: पिछले दिनों दुर्घटना में घायल दारिमा दरभंगा निवासी प्रसून कुमार दास का निधन आज पटना के निजी अस्पताल में हो गया । 40 साल के प्रसून कुमार दास विगत 09 अक्टूबर को केवटी के निकट सड़क पर जा रहे थे तो एक मोटर सईकिल ने धक्का मार दिया ,वे सड़क पर गिर गए तब से अचेत थे। आज सुबह उनका पटना मै निधन हो गया।उनके निधन पर कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की ओर से शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रदांजलि अर्पित किया।
शोक सभा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार कंठ तथा संचालन महासचिव विनय कुमार कर्ण ने की।इसमे उपस्थित मंच के नेताओ में नवीन नवेन्दु ,संजय कुमार,संजीव कुमार,बैधनाथ लाल दास,विमल कर्ण,दीपक लाल दास,पंकज कुमार मुखिया, राधेश्याम लाल,राज कुमार दिलीप,संजीत कर्ण, भरत चौधरी आदि उपस्थित थे।
मंच के बरिष्ठ सदस्य मनोज लाल दास मनु ने कहा कि प्रसून कुमार दास समाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहने
वाले थे।क्षेत्र में आज उनके निधन के समाचार पर क्षेत्र में शोक की लहर है।मंच उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अध्यक्ष कंठ और महासचिव कर्ण ने प्रसून कुमार दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से समाज
खास कर मिथिलांचल क्षेत्र ने समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले योद्धा को खो दिया जिनकी भरपाई निकट भविष्य में
संभव नहीं है।मंच हार्दिक संवेदना प्रकट करती है ।
Facebook Comments