उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर समस्त प्रदेश वासियों को बधाई : केशव प्रसाद मौर्य
Date posted: 23 May 2019

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज सरकारी आवास संख्या 7 कालीदास मार्ग पर पत्रकारों से वार्ता कर लोकसभा चुनावों के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश की जनता को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने के लिए समस्त देशवासियों का धन्यवाद करता हॅू। उन्होंने कहा कि यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं है यह जीत भारत के प्रत्येक नागरिक की जीत है जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास किया और अपना आशिर्वाद दिया। श्री मौर्य ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व और नीतियों के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी पग-पग आगे बढ़ती जा रही है।
आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती है तो उसका श्रेय पार्टी के संचालनकर्ता अमित शाह और सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए नित-नित योजनाओं का क्रियान्वयन और संचरणकर्ता नरेन्द्र मोदी के कारण सम्भव हुआ।
श्री मौर्य द्वारा विपक्ष को सलाह भी दी कि सत्ता का मोह छोड़ कर गरीबों और जनता पर ध्यान लगायें, नहीं तो भविष्य में विपक्ष जैसे शब्दों के उच्चारण भी नहीं रह जाएगें।
Facebook Comments