पहली बार सच बोलने के लिए तेजस्वी को बधाई, राहुल को भी दें सीख: राजीव रंजन
Date posted: 2 August 2021
पटना: तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि कोरोना का दूसरे डोज का तेजस्वी यादव पर चमत्कारिक असर हुआ है, जिसके कारण अपने राजनितिक जीवन में पहली बार उन्होंने सच बोलना शुरू कर दिया है. टीका लगवाने के बाद, पूरे कोरोना काल में पहली बार कुछ काम का बोलते हुए, उन्होंने लोगों को अफवाह फैलाने वाले गिरोह से बचने की सलाह दी. इसके लिए तेजस्वी जी को हार्दिक बधाई. लगे हाथों उन्हें यह भी बता देना चाहिए कि टीकों पर अफवाह कौन फैला रहे थे और उनसे तेजस्वी का क्या संबंध है?
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी को अब अपने राजनीतिक गुरु राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अपने अन्य मित्रों को भी सच बोलने की सलाह देनी चाहिए. दो दिन पहले टीका चोरी-छुपे टीके की पहली डोज लेने वाले राहुल अभी भी वैक्सीनों की कमी का झूठ फैला रहे हैं. जबकि केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 48.78 करोड़ से अधिक डोज प्रदान की जा चुकी है. इसके अलावा टीके की 68,57,590 खुराक प्रक्रियारत हैं. इनमें से 45.82 करोड़ से अधिक टीकों की खपत हो चुकी है वहीं 3.14 करोड़ से अधिक खुराक का इस्तेमाल किया जाना बाकी है. राहुल द्वारा झूठी अफवाह उडाये जाने का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है. तेजस्वी जी से अनुरोध है कि राहुल को भी सत्य बोलने की महिमा समझाएं और टीकों पर कोरी अफवाह उड़ाने से बचने की सलाह दें.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना आपदा में लापता रहने वाले तेजस्वी भले ही आज लोगों को टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि उन्ही के नेतृत्व में बिहार में इस आपदा को बढाने की कैसी साजिश रची गयी थी. सिर्फ चंद वोटों के लिए लोगों की जानों से खेलने का षड्यंत्र उन्ही के नेतृत्व में रचा गया. आज भी अगर कोई टीका लगवाने से कतरा रहा है तो उसके जिम्मेवार सिर्फ तेजस्वी और उनके मित्र हैं. तेजस्वी यह जान लें कि सिर्फ बयानबाजी से उनकी पार्टी के पाप धुलने वाले नहीं है. अगर वह सच में लोगों की चिंता करते हैं तो सबसे पहले अपनी सरपरस्ती में पल रहे अफवाह फ़ैलाने वाले गिरोह पर लगाम लगायें.
Facebook Comments