कांग्रेस का गंगाजल संकल्प यात्रा में एक लाख बोतल पहुँचाने का लक्ष्य
Date posted: 9 August 2021

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में गंगाजल संकल्प यात्रा आज दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुजाना पहुंची सबसे पहले पवित्र दादी सत्ती स्थल पर पूजा अर्चना कर ग्राम भ्रमण शुरू किया। गंगा जल संकल्प यात्रा के दुजाना गाँव पहुँचने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजवीर नेता जी द्वारा यात्रा का स्वागत कर ग्राम भ्रमण कराया।
गंगा जल संकल्प यात्रा की रूपरेखा व परिकल्पना जानकर समस्त सम्मानित ग्रामवासियों ने एक सुर में सराहना करते हुए कहा कि जमीन पर कार्यकर्ताओं को जगाने से सर्वसमाज के लोगों को जोड़ने से उनका सम्मान करने और प्रत्येक स्थिति में उनके साथ खड़े रहने से कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से मज़बूत होगी। दीपक भाटी चोटीवाला ने सभी को भरोसा और विश्वास दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में हम आपके साथ खड़े रहेंगे व ग्राम स्तर, प्रशासन स्तर की समस्याओं को निराकृत कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
गँगा जल संकल्प यात्रा में दुजाना ग्राम में भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से जय दादी सत्ती के अध्यक्ष यशवीर भगत, गाँधी इण्टर कालेज के प्रबंधक हरेंद्र नागर, मास्टर मौजीराम, ब्रह्म सिंह प्रधान, रणपाल प्रधान, मास्टर ब्रह्म सिंह, शेरसिंह नेता जी, बेगराज सूबेदार, जीतेन्द्र उर्फ़ बब्ब्लू, रविंदर उपाध्याय, हाजी हकीमुद्दीन, जमालू, चन्द्रो, क्षेत्र में सबसे बुजुर्ग 106 वर्षीय चंद्रो देवी, मास्टर राजेंद्र, सोमदत्त शर्मा, नरेंद्र कुमार शर्मा, हरीराम जाटव, बिहारी सिंह जाटव, सुनील फौजी, संदीप नागर आदि को उनके घर-घर जाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व संकल्प पत्र के साथ गँगा जल की बोतल भी भेंट की गयी।
बीते दस दिन में लगभग 7000 हज़ार लोगों तक गंगाजल पहुँचाया गया है एक लाख बोतल पहुँचाने का लक्ष्य तय किया गया है।
Facebook Comments