कांग्रेस में राजद का साथ छोड़ने की हिम्मत नहीं: राजीव रंजन

पटना: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस और राजद की दोस्ती चीन और पाकिस्तान जैसी है. जिस तरह चीन वक्त-बेवक्त पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाता रहता है, उसी तरह बिहार में राजद भी समय-समय पर कांग्रेस को उसकी असलियत से रूबरू करवाते रहता है. लेकिन जैसे पाकिस्तान हर बेइज्जती को सहते हुए चीन के चरणों में पड़ा रहता है, उसी तरह कांग्रेस भी राजद की हर जिल्लत को बर्दाश्त कर उसके साथ बनी रहती है. दरअसल बिहार कांग्रेस में न तो अब आत्मसम्मान बचा ही नहीं है.

इनमें न तो राजद का साथ छोड़ने की हिम्मत बची है और न ही अपमान का बदला लेने की ताकत. यही वजह है कि इस पार्टी के नेता गीदड़ भभकी से आगे नहीं बढ़ पाते. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के कर्णधारों ने पार्टी की ऐसी दुर्गति कर रखी है कि इसका राज्य में फिर से उठ पाना असंभव है. कार्यकर्ताओं की निरंतर उपेक्षा और सिर्फ पैसेवालों की पूछ होने से अब पुराने कांग्रेसियों ने भी इनसे किनारा करना शुरू कर दिया है. हालात ऐसे बन चुके हैं कि इनके खुद के कार्यकर्ता अपने नेताओं पर पैसे लेकर पद बेचने का आरोप लगाने लगे हैं. लेकिन इसके बावजूद यह लोग खोखली बयानबाजी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस अब एक ऐसी पार्टी बन चुकी है जो अब जल्द ही म्युजियम की शोभा बढाने वाली है. अपने दम पर वोट पाने की इनकी हैसियत बची नहीं है, लेकिन फिर भी इनकी ऐंठन बरकरार है. जमीन पर काम करने की इनकी क्षमता समाप्त हो चुकी है और जनता से इनका कोई सरोकार है नहीं. हर राज्य में इनकी राजनीति क्षेत्रीय दलों पर आश्रित हो चुकी है और हर जगह यह लोग बेइज्जती सह कर राजनीति कर रहे हैं.

Facebook Comments