पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार, सीएम वी. नारायणस्वामी ने दिया इस्तीफा
Date posted: 22 February 2021

पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी को सोमवार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से होकर गुजरना था, हालांकि अपनी कांग्रेस नीत सरकार के गिरने के बाद ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। शक्ति परीक्षण से ठीक पहले विधानसभा से नारायणस्वामी और उनके विधायकों के वॉकआउट करने पर स्पीकर वी. पी. शिवकोझुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री सदन के फ्लोर पर बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे।
बाद में नारायणसामी ने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन को सौंपा। उन्होंने मीडिया से कहा, “हमने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। अब फैसला उन्हें करना है।”
Facebook Comments