अपनी राजनीति चमकाने के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस
Date posted: 28 August 2020
पटना: कांग्रेस पर अपने फायदे के लिए छात्रों के भविष्य से खेलने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी का दोहरा रवैया एक बार फिर उजागर हो गया है. एक तरफ तो कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ देशभर में जेईई मेन और नीट की परीक्षा का विरोध करते हुए राज्य सरकारों को इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए भड़का रही है.
वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी की सरकार राजस्थान में चंद दिनों बाद पूरे प्रदेश में 7 लाख परीक्षार्थियों के लिए टीचर ट्रेनिंग कोर्स की परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. कांग्रेस का यह दोहरा रवैया साफ़ दिखाता है कि उसे अपनी राजनीति चमकाने के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने से भी परहेज नहीं है.”
श्री रंजन ने कहा “परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही ओछी राजनीति के विरोध में अब दुनियाभर के शिक्षाविद खड़े होने लगे हैं. दुनियाभर के विश्वविद्यालयों के 150 से ज्यादा शिक्षाविदों का मानना है कि परीक्षा रद्द होने का असर छात्रों के भविष्य पर पड़ेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि JEE-NEET परीक्षा में देरी होने पर छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा. उन्होंने साफ़ कहा कि युवाओं और छात्रों के सपनों और भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है.”
परीक्षाओं के मद्देनजर की गयी तैयारियों के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन और नीट दोनों के लिए देशभर में परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है. जेईई के परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं,जबकि नीट के केंद्र 2546 से बढ़ाकर 3843 किए गए हैं. इसके बाद जेईई में हर केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या घटकर 120 की गई है जो पहले 234 थी. इसी प्रकार नीट में हर एक केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या 416 की गई जो 2019 में 597 थी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर भीड़ न जुटे इसके लिए छात्रों को अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. कुल मिलाकर सरकार ने छात्रों के हितों को देखते हुए वह सारे प्रबंध किये है, जिससे छात्रों को किसी तरह की समस्या न हो. कांग्रेस भले ही अपनी राजनीति के लिए छात्रों के भविष्य से खेलने की कोशिश कर रही हो, लेकिन भाजपा उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”
Facebook Comments