वोटों के लिए किसानों की जिंदगी से खेल रही है कांग्रेस: राजीव रंजन  

पटना: कांग्रेस पर किसानों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ सीएए और धारा 370 पर लोगों को भड़काने की असफल कोशिशों के बाद अब कांग्रेस के निशाने पर किसान आ चुके हैं. जो कृषि कानून किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं, कांग्रेस महज चंद वोटों के लिए किसानों को उससे वंचित रखना चाहती है. राजनीतिक स्वार्थ में अंधी हो चुकी कांग्रेस को यह तक नहीं दिख रहा है कि देश इस समय कोरोना संकट की चपेट में है और यह समय किसी तरह के राजनीतिक स्टंट के लिए उचित नहीं है. इसके बावजूद कांग्रेस अपने शासित राज्यों से किसानों को झूठ बोलकर दिल्ली में जमा करती जा रही है. इनकी मंशा है कि अधिक से अधिक किसान कोरोना के शिकार हो जाएं, और उन्हें अपनी राजनीति चमकाने का एक और मौका मिले.”

रंजन ने कहा “ गाँधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस एक ऐसी पार्टी बन चुकी है, जिसकी राजनीति में जनता के लिए कोई जगह ही नहीं है. इस पार्टी को न तो लोकहित से कोई मतलब है और न ही देशहित से. इसीलिए कभी इनके चीन से पैसे लेने की बात सामने आती है तो कभी इनके नेता सत्ता के लिए पाकिस्तान से चिरौरी करते हुए दिखाई देते हैं. अभी भी इनके द्वारा पोषित इस तथाकथित किसान आंदोलन में भी खालिस्तान के झंडे खुलेआम लहराते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल इनकी पूरी की पूरी राजनीति अब सिर्फ अपने युवराज को राजनीति में सेट करने के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी है. फाइव स्टारी संस्कृति के आदि होने के कारण यह लोग धरातल पर काम कर नहीं सकते और अपनी जमीन बचाने के लिए केंद्र सरकार को काम करने देना नहीं चाहते. इसीलिए चाहे वह जनता को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास हों या किसानों की आय बढ़ाने के, यह जनसरोकार के हर मुद्दे को विवादों में खींचने की कोशिश करने लगते हैं. इनकी बस एक ही मंशा है कि किसी तरह देश में दंगा हो जाए, लोगों का आपसी सौहार्द समाप्त हो जाए और इनके युवराज सत्ता पर काबिज हो जाएं. बहरहाल कांग्रेस यह जान ले कि जनता उनका यह घटिया खेल समझ चुकी है और पूरी तरह उनके खिलाफ है.”

Facebook Comments