कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर कर रही कांग्रेस, ट्रैवल बैन का नया शिगूफा
Date posted: 22 May 2021
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि जिस समय देश की जनता एवं केंद्र सरकार पूरी हिम्मत के साथ कोरोना से जंग लड़ रही है, उस समय कांग्रेस पार्टी नकारात्मक राजनीति कर देश की छवि खराब कर रही है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुप्पी, अत्यंत निंदनीय है। केंद्रीय मंत्री ने कोवैक्सिन के डब्ल्यूएचओ की लिस्ट में न होने और ट्रैवल बैन होने की खबरों को भी गलत बताते हुए इसे विपक्ष का नया शिगूफा करार दिया।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, “कमलनाथ ने इंडियन कोरोना कहा। उन्होंने यह भी कहा- हमारी पहचान मेरा भारत कोविड। उन्होंने अपने इस बयान से अब तक कोई इन्कार नहीं किया है। मेरा भारत कोविड जैसा बयान भारत का अपमान है। ऐसे ही अनेक बयान कांग्रेस नेता दे रहे हैं। जब डब्ल्यूएचओ ने साफ कर दिया कि उसने वेरिएंट को लेकर किसी देश का नाम नहीं लिया है। तब फिर इंडियन वैरिएंट पर कांग्रेस नेता बयान क्यों दे रहे हैं?”
Facebook Comments