पूर्व केन्द्रीय रेलमंत्री पवन बंसल से मिले काग्रेंसी नेता
Date posted: 23 May 2022

नोएडा: आज नोएडा काँग्रेस के नेताओ ने काँग्रेस मुख्यालय अकबर रॉड पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एव राष्ट्रीय कोशाध्यक्ष आदरणीय पवन बंसल जी से शिष्टाचार मुलाकात की।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया काँग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल जी से मिलकर सगठन पर विस्तृत चर्चा की। पवन बंसल ने कहा है कि काँग्रेस कार्यकर्ता जब्बे के साथ सँघर्ष कर रहा है आने वाला समय काँग्रेस पार्टी का है।
भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान है एक साथ मिलकर सँघर्ष करना होगा।भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध जमकर करना होगा और लोगो को जागरूक करने की जरूरत है।पीसीसी सदस्य लियाकत चौधरी ने कहा है कि वरिष्ठ नेताओं द्वारा किये गए सँघर्ष का अनुशरण कार्यकर्ताओ को करना चाहिये।इस मौके पर पीसीसी सदस्य सतेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य लियाकत चौधरी,राहुल कुमार,जीतू शर्मा मौजूद रहे।
Facebook Comments