कांग्रेसी विधायक ने गुजरात विधानसभा में ‘लव जिहाद’ विधेयक की प्रति फाड़ी
Date posted: 1 April 2021
गांधीनगर: बजट सत्र के समापन के दिन गुरुवार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला ने ‘धर्म स्वातं˜य’ (धर्म की स्वतंत्रता) अधिनियम, 2003 को संशोधित करने के लिए प्रस्तावित विधेयक की एक प्रति को फाड़ दिया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदन में इस विधेयक को पेश किया था।
संशोधन विधेयक के प्रावधानों पर बात करते हुए, खेडावाला ने कहा, “गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने केवल उल्लेख किया है कि हिंदू समुदाय की बेटियों को एक विशिष्ट समुदाय के पुरुषों द्वारा टार्गेट किया जाता है। बेटियां, किसी भी धार्मिक समुदाय के साथ रहें, हमेशा हमारी बेटी रहेंगी। मेरे पास भी मुस्लिम लड़कियों की सौ से अधिक गवाही है जो दूसरे धर्म में शादी कर रही हैं। मैं मंत्री के शब्दों से बहुत आहत हूं। “
Facebook Comments