महिलाओ को मज़बूत करने के लिए कांग्रेस ने किया शक्ति यात्रा का आयोजन

नोएडा: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की शक्ति यात्रा का आयोजन नोएडा सेक्टर 27 अट्टा मार्केट से सेक्टर 18 मार्केट तक किया गया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर  ने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने महिलाओ को मज़बूत करने के लिए यह घोषणा पत्र जारी किया है उस पत्र को घर घर तक पहुँचना है कांग्रेस पार्टी सरकार बनने पर महिलाओ को साल मे तीन सिलेंडर मुफ़्त देगी।

उत्तर प्रदेश में महिलाओ को फ्री बस सेवा दी जाएगी। फ्री स्मार्ट फोन और स्कूटी दी जाएगी। आंगनबाड़ी और आशा बहुओं को 10000 रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। प्रदेश मे वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विधालय खोले जाएंगे। 40  प्रतिशत आरक्षण का मतलब यह है कि कांग्रेस यदि 20 लाख रोजगार देगी तो आठ लाख रोजगार महिलाओं के लिए होंगे। इसके अलावा अपने संस्‍थानों में 50 प्रतिशत पदों पर महिलाओं को अवसर देने वाले व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों-संस्‍थानों को करों में छूट दी जाएगी। राशन की 50 प्रतिशत दुकानों का प्रबंधन और संचालन महिलाओं को दिया जाएगा। इस अवसर पर सोशल मीडिया उपाध्यक्ष पंखुरी पाठक ने कहा की शिक्षा में लड़कियों को आगे ले जाने के लिए बारहवीं की छात्राओं को स्‍मार्ट फोन दिए जाएंगे।

कोरोना काल में छात्राओं की पढ़ाई के लिए सबसे बड़ा संकट स्‍मार्ट फोन का ही था। स्‍मार्ट फोन आज शिक्षा और सुरक्षा दोनों का माध्‍यम हैं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस स्‍नातक स्‍तर की हर छात्रा को स्‍कूटी देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। इस अलावा प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा। संध्‍या विद्यालय बनाए जाएंगे जहां महिलाएं अपनी सुविधानुसार आकर शिक्षा प्राप्‍त कर सकें। वहां सुरक्षा का पुख्‍ता इंतजाम किया जाएगा। लड़कियों की शिक्षा पर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2014 के बाद से शिक्षा का बजट लगातार घटाया जाता रहा है। उन्‍होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का 60 प्रतिशत बजट सिर्फ विज्ञापन पर खर्च हुआ। सरकार ने सिर्फ अपने विज्ञापन पर ध्‍यान दिया।

लड़कि‍यों-महिलाओं को भागीदार बनाने की कोशिश नहीं की। प्रियंका ने कहा कि राजनीतिक दल महिलाओं की शक्ति को पहचानते हैं। जानते हैं कि महिलाएं यदि अपनी शक्ति को राजनीतिक शक्ति में बदल दें तो जातिवाद और सम्‍प्रदाय वाद नहीं चलेगा। विकास की राजनीति करनी पड़ेगी।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती पंखुरी पाठक जी,ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष फिरे सिंह नागर,अनिल यादव जी,रिज़वान चौधरी,सोनू खारी,गीता शर्मा,रूबी चौहान,गगन दीप,उर्मिला चौधरी,रमेश यादव,अमित यादव,रामकुमार शर्मा,एसकेएस राणा,जितेन्द्र चौधरी,सचिन तंवर,आरके प्रथम,चाँद मोहमद,हाफ़िज़ अहमद,जितेन्द्र अवाना,जोगेंद्र अवाना,अवनीश तंवर उमेश तंवर नीरज तंवर,नितेश तंवर,सनी तंवर,अभिषेक तंवर,शिवम् चौधरी,सहित सेकडो कांग्रेसी समिल थे।

Facebook Comments