सुशांत सिंह राजपूत मामले में दोहरा खेल खेल रही है कांग्रेस: राजीव रंजन
Date posted: 3 August 2020
पटना: कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में कांग्रेस का दोहरा खेल एक बार फिर उजागर हो गया है. एक तरफ़ यह बिहार सरकार से इस मामले की जांच करने को कहते हैं, वहीं दुसरी तरफ़ इनके द्वारा शाषित महाराष्ट्र सरकार इस केस को बिहार पुलिस को सौंपने में आनाकानी कर रही है. यहां तक कि इस मामले की जांच के लिए बिहार से भेजे गये एक पुलिस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने जबर्दस्ती क्वारंटाइन कर दिया. इससे साफ़ पता चलता है कि मुम्बई पुलिस किसी न किसी के दबाव में आकर इस मामले को रफ़ा दफ़ा करना चाहती है. सवाल उठता है कि आखिर मुम्बई पुलिस किसके दबाव में काम कर रही है?
आखिर वह कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले? बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करने वाली कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. वह बताएं कि जिस राज्य में भी कांग्रेस सत्ता में आती है, वहां की कानून व्यवस्था चरमराने क्यों लगती है? वह बताएं कि आखिर क्यों उनकी सरकार इस मामले को बिहार पुलिस या सीबीआइ को नहीं सौंपना चाहती?”
मुम्बई पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए श्री रंजन ने कहा “ इस मामले में मुम्बई पुलिस का रवैया शुरू से ही संदिग्ध रहा है. बिहार पुलिस के जाने से पहले न तो यह लोग सुशांत का लैपटॉप या फोन बरामद कर पाए थे और न ही इन्हें सुशांत के बैंक खाते में हुई हेराफ़ेरी के बारे में कुछ पता था. यहां तक कि उन्होंने सुशांत की पूर्व मैनेजर की मौत जुड़ी फाइल को भी डिलीट कर दिया. इससे पता चलता है कि इस घटना पर पूरे सुनियोजित तरीके से लीपापोती करने की साजिश रची जा रही थी. ऐसे में सुशांत के केस के साथ-साथ इसकी भी जांच होनी चाहिए कि आखिर मुम्बई पुलिस पर दबाव डालने वालों के बारे में भी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस यह जान ले कि अगर उनकी महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश तो बिहार की जनता उन्हें उसका मुहतोड़ जवाब देगी. सुशांत जैसे प्रतिभावान कलाकार के साथ किसी तरह की नाइंसाफ़ी, बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.”
Facebook Comments