टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस

पटना: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमन्त्री बनाने के चक्कर में कांग्रेस का मानसिक संतुलन इतना गड़बड़ा गया है कि अब उन्हें अपने नेताओं से ज्यादा भरोसा टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना पर हो गया है. इस निर्णय से कांग्रेस ने यह दिखा दिया है कि सत्ता के लिए वह किसी से भी समझौता कर सकते हैं. उनका हाथ देश विरोधी ताकतों के साथ हमेशा से था, है और रहेगा.
श्री रंजन ने कहा कि जिस तरह के तत्वों का सामजिक बहिष्कार होना चाहिए उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा कर गांधी परिवार ने एक बार फिर से कुल्हाड़ी पर अपना पैर दे मारा है. कन्हैया कांग्रेस और राजद दोनों के लिए काल साबित होगा. जो टुकड़े-टुकड़े गैंग देश और अपनी पार्टी का वफादार नहीं हुआ, वह कांग्रेस का भला कैसे हो सकता है. टुकड़े गैंग के इस सरगना को पार्टी में लाकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी की जड़ में जो मट्ठा डाला है  उसका परिणाम उन्हें जल्द समझ में आ जाएगा. वह इस तरह के जितने देश विरोधियों को अपनी पार्टी में जगह देंगे, उतनी ही उनकी असलियत जनता के सामने आती जायेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह भूल चुकी है कि यह देश सत्य को मानने वाला है. यहां के युवा देश और सेना के सम्मान के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं. देश और सेना को गाली देने वाले इस देशविरोधी को 4 लाख से अधिक मतों से हराकर बिहार की जनता पहले ही उसकी हैसियत बता चुकी है और अब इसको पार्टी में लाने के बाद बिहार की जनता निश्चय ही राज्य से कांग्रेस के अस्तित्व को ही समाप्त कर देगी.

श्री रंजन ने कहा कि इस तरह के देश विरोधी तत्वों को पार्टी में लाकर कांग्रेस ने एक तरह से अपनी मजबूरी को भी दर्शाया है. वंशवाद और भ्रष्टाचार के कारण इस पार्टी की जड़ें इतनी खोखली हो चुकी हैं कि कोई भी देशभक्त और भला इंसान इस पार्टी में जाना चाहता ही नहीं है. दूसरी तरफ जो भी बचे-खुचे राष्ट्रवादी इस पार्टी में बचे हुए हैं, उन्हें एक-एक कर इस पार्टी से निकाला जा रहा है. वास्तव में कांग्रेस अब इस देश के लिए खतरनाक हो चुकी है. आने वाले समय में यह अपनी पार्टी में वांछित आतंकियों को भी जगह देने लगें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

Facebook Comments