राष्ट्रीय अध्यक्ष पद में भी सभी वर्गों को हिस्सा देने की मांग उठाये कांग्रेस: राजीव रंजन
Date posted: 30 June 2021

पटना: बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद में सभी वर्गों को हिस्सा देने की कांग्रेस नेताओं की मांग पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि गुलामी मानसिकता में आकंठ डूबे बिहार कांग्रेस के नेता आजकल अपने प्रदेश अध्यक्ष पद को सामाजिक वर्गों के हिसाब से बांटने की मांग कर रहे हैं. उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी वैसी ही मांग उठानी चाहिए, जिससे अपने कंधों पर राहुल गांधी की झूठों का भार ढ़ोने वाले सभी राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनका वाजिब हक मिल पाए.
श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा उठाई गयी यह मांग हर हिसाब से सही है. एक परिवार का बोझ ढ़ोने के चक्कर में गर्त में गिरी जा रही कांग्रेस को उबारने में यह मांग काफी सहायक साबित हो सकती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गांधी परिवार की पालकी ढ़ोने को अपना राजनीतिक लक्ष्य बनाकर, लोकतंत्र पर जो कुठाराघात किया था, हकीकत में बिहार कांग्रेस नेताओं की यह मांग उसका प्रायश्चित है. लोकतंत्र में आखिर क्यों कोई कार्यकर्ता किसी परिवार विशेष का गुलाम बन कर रहे? वास्तव में लोकतांत्रिक व्यवस्था में मेहनत करने वालों को ही आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. जिस परिवार ने बिहार में पार्टी को राजद के हाथों गिरवी रख दिया हो, उसके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चाहिए कि इस मांग को पूरी ताकत से उठाएं, जिससे कल को कोई बिहार का बेटा या बेटी कांग्रेस के सर्वोच्च पद तक पहुंच पाए.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार कांग्रेस के नेताओं को यह तय कर लेना चाहिए कि उन्हें परिवार की गुलामी करनी है या आम बिहारवासियों की सेवा! वह सोच लें कि उनका राजनीतिक उद्देश्य गांधी परिवार के हाथों में सत्ता सौंप फिर से घोटालों का एपिसोड चलाना है या उन्हें सच्चे मन से बिहारवासियों की सेवा करनी है. वास्तविकता यही है कि जब तक कोई तन-मन से संपूर्ण भारतीय कांग्रेस की कमान नहीं संभालेगा तब तक इस पार्टी का उठाना मुश्किल है. इसलिए कांग्रेस के नेता यह तय कर लें कि उनकी प्रतिबद्धिता ख़ास परिवार के साथ है या पार्टी और आमजनों के साथ?
Facebook Comments