किसानों की भविष्य से खिलवाड़ बंद करे कांग्रेस: राजीव रंजन

पटना: किसानों की आय दुगनी करने के लिए नए कृषि कानूनों को बेहद अहम बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कांग्रेस पर किसानों के भविष्य से खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा “एक अंग्रेज द्वारा स्थापित कांग्रेस, महात्मा गाँधी और सरदार पटेल जैसे अपने नेताओं की नीतियों को तिलांजलि देकर, वापस अंग्रेजों के रास्ते पर बढ़ चुकी है. जिस तरह अंग्रेज कभी नहीं चाहते थे कि किसानों को उनका वाजिब हक मिले, उसी तरह कांग्रेस भी आज किसानों और उनके हक के बीच दिवार बन कर खड़ी है.

किसानों के प्रति इनकी नफरत का आलम यह है कि जिन कृषि कानूनों की इनके नेता कभी खुद पैरवी किया करते थे, आज यह पलटी मार उन्हीं का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस को बताना चाहिए कि आखिर उनके नेता तब सही थे या आज? वह बताएं कि आखिर उनके बिचौलियों से इस अपार प्रेम का कारण क्या है?”

उन्होंने कहा “ अंग्रेजों की ही तरह आज कांग्रेस भी ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलने लगी है. इन्होंने पहले झूठ बोलकर सीएए पर लोगों को भड़काया, जिसके कारण दिल्ली में दंगे हुए और कई लोगों को अपनी जाने गंवानी पड़ी और आज यह फिर से लोगों को इन नए कृषि कानूनों के प्रति भड़का रहे हैं. शाहीनबाग़ की ही तरह यहां भी देश और हिन्दू विरोधी नारे लगने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस का अब एक ही मंसूबा है कि समाज की सद्भावना बाधित हो, लोग एक दुसरे से लड़ें और इन्हें वोटों की फसल काटने में आसानी हो.”

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ कांग्रेस का यह घिनौना खेल जनता बखूबी देख और समझ रही है यही वजह है कि इनके लाख नौटंकी करने पर भी इनका भारत बंद बुरी तरह फेल हो गया. जिन किसानों के नाम पर इन्होंने बंदी का आह्वान किया था, वह खुद इस बंद से नदारद दिखे. जगह-जगह दुकानदारों ने बंद करवाने गये इनके समर्थकों की जमकर क्लास भी लगायी है. वास्तव में कांग्रेस देश के सामने पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है और लोगों में इनके प्रति जबर्दस्त गुस्सा भर चुका है.”

Facebook Comments