किसानों के सशक्तिकरण की राह में रोड़े अटकाना बंद करे कांग्रेस: राजीव रंजन

पटना कांग्रेस को किसानों के सशक्तिकरण की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा ” राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब ऐसी पार्टी बन चुकी है जो अपने स्वार्थ के लिए देश और किसानों का हित बाधित करने से भी नहीं चुकती. इन्हीं के कारण देश के किसान इतने वर्षों तक पिछड़े रहें और आज जब मोदी सरकार इनकी आय बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है तो उसकी राह में कांटे बोने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

इनकी मतिशुन्यता इतनी बढ़ चुकी है कि जिन कृषि कानूनों के लिए कभी यह खुद पैरवी कर रहे थेआज उसी के विरोध में खड़े होने में भी उन्हें शर्म नहीं आ रही है. साफ़ है कि इनके लिए अपनी राजनीतिकिसानों के विकास से ज्यादा महत्वपूर्ण है.”

उन्होंने कहा “ कांग्रेस यह चाहती ही नहीं कि देश का अन्नदाता आगे बढ़े, उनकी आय दुगनी हो। मोदी राज में किसानों को मिली रसोई गैस, बिजली, पानी और आवास जैसी सुविधाएं इनकी आँखों में खटक रही है. किसानों को फायदा न मिले और वह हमेशा गरीब बने रहें इसके लिए पहले उन्होंने झूठे बयान दे कर लोगों को भड़काने का प्रयास किया और अब किसानों के भेष में इनके कार्यकर्ता दिल्ली में उत्पात मचा रहे हैं. इनकी मंशा है कि किसानों की आमदनी बढाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपाए पटरी से उतर जाए. इनकी मंशा उन्हें सदैव गरीब और आश्रित बनाए रखने की है, जिससे उन्हें वोटों की फसल काटने में आसानी हो.”

श्री रंजन ने कहा ” देश के किसान अब कांग्रेस के इस दोहरे खेल को समझने लगे हैं इसीलिए कई किसान संगठनों ने कांग्रेस जनित इस आंदोलन के खिलाफ लामबंद होना शुरू कर दिया है. किसान जानते हैं कि यह वर्तमान सरकार ही है जिसने पहली बार किसान की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने की दिशा में व्यापक पहल की है. इसी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग द्वारा सुझाये गए लागत प्लस 50% के फार्मूले को लागू करने की हिम्मत दिखाई है. किसानों की आय दुगनी करने का संकल्प भी इसी सरकार ने लिया हुआ है।

इसी सरकार ने किसानों के लिए बीज से बाजार तक के फैसले लिए हैं. आज तकरीबन 10 करोड़ किसानों को हजार सालाना का सम्मानउनके फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए फसल बीमा और बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन स्कीम और खेती के लिए अलग फीडर की शुरुआत करने का श्रेय भी इसी सरकार को जाता है. कांग्रेस यह जान ले कि किसानों को भड़काने का उसका यह प्रयास उन्हीं पर भारी पड़ेगा. इसलिए किसानों के विकास में रोड़े अटकाना तुरंत बंद करे.”

Facebook Comments