पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर कारवाई करे कांग्रेस: नीलमणि
Date posted: 13 November 2021

पटना: राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो एव राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा देश के साधु संतो की तुलना इस्लामिक कट्टरपंथियो से किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कांग्रेस पार्टी से उन पर कारवाई किये जाने की मांग की है।
मोर्चा नेताओं ने कहा की कांग्रेस नेता खुर्शीद ने अपने किताब सनराईज ओवर अयोध्या मे साधु- संतो के आन्दोलन की तुलना आईएस आई एस जैसे कटरपंथी संगठन से करके न केवल देश के साधु संतो का अपमान किया है बल्कि देश की जनता का साधु संतो के प्रति भावनात्मक भाव पर भी कुटाराधात करने का प्रयास किया है। कांग्रेस पार्टी बताये की सलमान खुर्शिद के इस विचार से क्या राहूल गांधी सहमत है। मोर्चा नेताओं ने इस मामले मे अभिलंब कांग्रेस पार्टी से सलमान खुर्शीद पर कारवाई करने की मांग की है।
Facebook Comments