किसानों के बजाए दलालों के पक्ष में खड़ी है कांग्रेस: राजीव रंजन

पटना: कांग्रेस पर बरसते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ विगत कुछ वर्षों में कांग्रेस ने देशहित में किए जाने वाले कार्यों का अंधविरोध करने की रीति और नीति अपनाई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी. थोथे अहंकार, झूठ और स्वार्थ की राजनीति में आकंठ डूबी कांग्रेस में अब इतनी भी शर्म नहीं बची कि जिस कृषि कानून को इनके खुद के नेता किसानों के लिए जरूरी बताते थे, आज इनकी पूरी पार्टी उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है.

याद करें तो कांग्रेस की यूपीए सरकार ने खुद 2010 में एपीएमसी एक्ट को लेकर पहल की थी और खुद उसे बाद में ठंडे बस्ते में डाल दिया. लेकिन जब केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद और उनकी आय दोगुनी करने के लिए लगातार काम करना शुरू किया तो कांग्रेस को फिर से एपीएमसी एक्ट की याद आ गयी और इन्होंने 2019  के  लोकसभा चुनाव  में अपने घोषणा पत्र में इस एक्ट में संशोधन का वादा किया था. लेकिन आज जब मोदी सरकार इस कानून को लागू कर रही है तो इनकी छाती फट रही है. कांग्रेस के इस दोहरे रवैए से यह साफ़ है कि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ इस कानून पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना है.”

श्री रंजन ने कहा “ दरअसल कांग्रेस के इस दोहरे रुख के पीछे केवल और केवल दलालों और बिचौलियों का बचाव करना भर है. यह किसी से छिपी हुई बात नहीं है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ है. खुद इनके नेता स्वीकार चुके हैं कि उनके राज में गरीबों के लिए भेजे गये एक रुपए में से महज 20 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाते थे. बाकी के 80 पैसे इन्हीं दलालों के हाथों में जाते थे. मोदी सरकार द्वारा लाये कानूनों आज मार इन दलालों पर पड़ रही है लेकिन दर्द कांग्रेस के पेट में उठ रहा हैं. लोग इसका कारण भली-भाँती समझ सकते हैं. बहरहाल कांग्रेस यह जान ले कि किसानों के बजाये दलालों के पक्ष में खड़े होकर उन्होंने अपनी समाप्ति के तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है.”  

Facebook Comments