टूलकिट बनाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता का हुआ पर्दाफाश, माफ़ी मांगे राहुल

पटना:  टूलकिट प्रकरण को लेकर कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि राहुल-प्रियंका के नेतृत्व कांग्रेस पार्टी झूठ और दुष्प्रचार की ओछी राजनीति को किस हद तक अपना चुकी है यह टूलकिट प्रकरण से पता चलता है. मोदी विरोध में पूरे विश्व में देश को शर्मसार करने की उनकी इस सुनियोजित साजिश के भांडाफोड़ होने के बावजूद कांग्रेस के किसी नेता ने माफ़ी तक नहीं मांगी उल्टे वह इस टूलकिट को झूठा साबित करने में जुट गये.  लेकिन उनके दुर्भाग्य से इस टूलकिट को बनाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता का भी पर्दाफाश हो चुका है.
उन्होंने कहा कि इस घिनौने टूलकिट को बनाने वाली सौम्या वर्मा है जो कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा के दफ्तर में काम करती हैं, गौरतलब हो राजीव गौड़ा कांग्रेस उसी रिसर्च डिपार्टमेंट के चेयरमैन हैं, जिसका नाम टूलकिट के नीचे में अंकित है. इस खुलासे से जहां कांग्रेस की ‘चोरी और सीनाज़ोरी’ करने की आदत एक बार फिर से बेनकाब हो गयी है, वहीं यह भी साबित हो गया है कि चाहे यह लाख बेइज्जत हो जायें, लेकिन झूठ बोलने की आदत नहीं छोड़ सकते हैं. इस खुलासे के बाद कांग्रेस में थोड़ी सी भी शर्म बची हो तो खुद राहुल को आगे आकर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.

श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की बीमारी से इस कदर ग्रसित हो गयी है कि उन्होंने इस टूलकिट में भी अपने कार्यकर्ताओं को दुष्प्रचार के अलावा झूठ बोलने के लिए भी निर्देशित किया है. टूलकिट में ‘पीएम केयर्स फंड’ वाले हिस्से को पढ़ें तो उसमें छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में ‘पीएम केयर्स फंड’ से भेजे गए वेंटिलेटर्स बिना प्रयोग किए पड़े हुए होने की बात को स्वीकार करते हुए, कार्यकर्ताओं को इसकी काट के लिए झूठ बोलने की सीख दी गई है.

उन्होंने कहा कि बहरहाल कांग्रेस की इस घिनौनी साजिश के खिलाफ देश में आवाजें उठनी शुरू हो गयी हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस विषय में एक याचिका दायर की गयी है जिसमें इस टूलकिट को सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने और दुनिया में भारत की छवि बिगाड़ने की साजिश बताया गया है. याचिकाकर्ता ने इसमें अंतरराष्ट्रीय साजिश होने की संभावना जताते हुए इसका पता लगाने के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) से जाँच और दोष साबित होने पर कॉन्ग्रेस की मान्यता रद्द करने की माँग भी की है.

Facebook Comments