कांग्रेस का गँगा जल संकल्प यात्रा ग्राम सादोपुर और जॉन सिवाना पहुँची
Date posted: 8 August 2021
आज दिनांक 7 अगस्त को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में गँगा जल संकल्प यात्रा दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सादोपुर व जॉन सिवाना पहुँची।
सादोपुर गाँव पहुंचने पर समाजसेवी अवनीत बैसोया व विकास गुर्जर और ग्राम जॉन सिवाना में विकास खारी ने द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया.
दोनों गांव में युवाओं और बुज़ुर्गों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ, वरिष्ठ जनों ने एक सुर में कहा कि कांग्रेस पार्टी ही विकास के रुके पहिये को आगे बढ़ा सकती है व गंगा जल संकल्प यात्रा रुपी यह मुहीम उत्तर प्रदेश की दादरी विधानसभा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
गँगा जल संकल्प यात्रा में सादोपुर व जॉन सिवाना ग्राम में भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से अजिपाल प्रधान, सुरेंद्र खारी, सत्ते प्रधान, अतरू,सतवीर प्रधान, बुन्नू प्रधान,राजेश मास्टर, नब्बी प्रधान, बैडमिंटन खिलाडी सुदेश कुमार, बॉक्सिंग खिलाडी प्रमोद कुमार, अजय एडवोकेट, डॉ. महेश,कैप्टन पप्पू, कैप्टन बब्बलू, कृपाल प्रधान, पप्पी नेता जी, महेंद्र मुखिया, आज़ाद ठेकेदार, राजीव शाह जी, अरुण एडवोकेट, शीशपाल, ऋषि मुक्कदम, दादा रतनी, नोएडा बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामबीर एडवोकेट, विक्रम नम्बरदार,कुलदीप,कर्मवीर,महावीर सिंह एडवोकेट,श्यामी आदि समाजसेवियों व बुज़ुर्गों को उनके घर-घर जाकर शाल पहनकर सम्मानित किया गया व संकल्प पत्र के साथ गँगा जल की बोतल भेंट की गयी।
इस दौरान लगभग 900 लोगों को गँगा जल के साथ संकल्प पत्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस यात्रा में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, अमित भाटी एडवोकेट,मोहित भाटी एडवोकेट,अरुण भाटी,रूपेश भाटी, अमित भाटी,संदीप भाटी,सचिन भाटी,जाह्नवी सिंह,काजल चौधरी, पीयूष जाटव, आदि साथी साथ मौजूद थे।
Facebook Comments