“कांग्रेस की वर्चुअल बैठक बिहार की जनता को झाँसा देने का प्रयास: डॉ. आनंद
Date posted: 6 August 2020
पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने राहुल गाँधी की कांग्रेस नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक को बिहार की जनता को झाँसा देने का प्रयास बताया है। निखिल ने कहा कि दुखद है कि वर्चुअल बैठक में राहुल गाँधी ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रणदीप सिंह सुरजेवाला और शक्ति सिंह गोहिल के बिहार सरकार- बिहार पुलिस के खिलाफ और महाराष्ट्र सरकार- मुम्बई पुलिस के समर्थन में दिए गए बयान को सही ठहराया। यही नहीं राहुल गाँधी ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जाँच को भी गलत ठहराया है।
निखिल आनंद ने कहा कि राहुल गाँधी की पार्टी महाराष्ट्र और दिल्ली में सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जाँच का विरोध करती है। वहीं बिहार कांग्रेस के लोगों को निर्देश दिया जाता है कि सुशांत के मामले में सीबीआई जाँच के समर्थन में बयान दें। स्पष्ट है कि कांग्रेस की नीयत ठीक नहीं है और वह दिखावे की नीति पर राजनीति करती है। कांग्रेस इस तरह शिवसेना और एनसीपी के साथ गठबंधन धर्म निभाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत, उनके परिवार, दुनिया भर में समर्थकों और बिहार की जनता को झाँसा देकर अपमान कर रही है।
Facebook Comments