नवरत्न ज्ञानपीठ स्कूल में मनाया गया गर्भनिरोधक दिवस

नोएडा: एफपीए इंडिया की टीम ने सेक्टर-08 के नवरत्न ज्ञानपीठ स्कूल में सेक्टर -08 के कुछ जोड़े के साथ गर्भनिरोधक दिवस समारोह किया और वहा आए सारे जोड़े को हार्दिक बधाई दी। उन्हें परिवार नियोजन के सारे साधनो को एक एक करके समझाया गया। उन्हें ये भी बतया की एक अच्छे कपल की क्या पहचान है।

जब आपका छोटा परिवार रहेगा तो आपका परिवार खुश या स्वस्थ रहेगा अगर आप दो से ज्यादा बच्चे करेंगे तो आप हमेशा परेशान रहेंगे, ना तो अपने बच्चों को शिक्षा दे सकते और न उनको खान पान का ध्यान रख सकते हैं।इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी विक्रम सेठी को बुलाया गया उन्होंने भी फैमिली प्लानिंग के ऊपर अपनी बात रखी उन्होंने कहा आज के जमाने में पति पत्नी को हम दो हमारे दो की तरह रहना चाहिए क्योंकि आज के समय में बहुत महंगाई है अगर हम दो से अधिक बच्चे करेंगे तो परिवार पर पढ़ाई का खर्चा भी अधिक आएगा और ढंग से हम उन्हें भोजन खिला भी नहीं पाएंगे और ज्यादा बच्चे होने पर हम उनको घुमा भी नहीं पाएंगे।आज के जमाने में डॉक्टर और दवाइयों पर भी बहुत खर्च आता है और इस तरह हम उनका इलाज भी नहीं करवा पाएंगे।

Facebook Comments