माल ढोने वाले वाहनों से यात्रा को नियंत्रित करें: परिवहन आयुक्त
Date posted: 25 October 2024

लखनऊ: मुख्यमंत्री के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत परिवहन वाहनों के पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने सभी संभागीय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आमजन मानस को पर्याप्त संख्या में यात्री वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु परिवहन निगम एवं निजी बस आपरेटरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अग्रेतर कार्यवाही करें।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व पर बड़ी संख्या में यात्री अपने गन्तव्य को जायेंगे। उनको सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम की बसों के साथ-साथ निजी वाहनांे की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने निजी बस आपरेटरों के साथ वार्ता करने के निर्देश दिये। साथ ही समस्त संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तक) को निर्देशित किये कि मण्डलों में आवंटित इंटरसेप्टर के साथ-साथ मण्डल में तैनात प्रवर्तन अधिकारियों की भी ड्यूटी टोल प्लाजा पर लगाई जाए, जिससे कि ओवरलोड एवं ओवरस्पीड वाहनों की जांच की जा सके एवं दुर्घटना रहित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
परिवहन आयुक्त ने निर्देशित किया कि फील्ड के अधिकारी मार्गों पर ऐसे वाहनांे का ही संचालन सुनिश्चित करें, जिन वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा, टैक्स, परमिट आदि वैध हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि किसी भी माल वाहन से यात्रियों का परिवहन न हो।
Facebook Comments