कुक एनजीओ के कार्यकर्ता ने किया जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को सम्मानित

नोएडा: हमारी कुक एनजीओ खुशी उन्नति केंद्र की टीम गौतम बुध जिले के डीएम सुहास एलवाई जी का स्वागत करने उनके डीएम ऑफिस पहुंची क्योंकि सुहास एलवाई जी ने पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर हमारे जिले का नाम रोशन किया। डीएम सर को बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।

कुक एनजीओ टीम के संस्थापक गौरव चौधरी जी ने नोएडा इकाई की टीम को कुछ सीड बॉल्स के पैकेट भिजवाए और हमने उनमें से कुछ पैकेट डीएम सर को दिए और सीड बॉल्स के बारे में हमारे मीडिया प्रभारी गौरव धीर ने कुछ जानकारी भी दी उनको।

डीएम सर ने अपना कुछ एक्स्ट्रा टाइम देकर हमारी बातों को सुना और अच्छे से समझा एनजीओ नोएडा इकाई की टीम से हमारी हेड इंचार्ज सरिता चंद जी, जिला अध्यक्ष गीता चौहान जी, मीडिया प्रभारी गौरव धीर जी, कोषाध्यक्ष कृष्णा गोयल जी, महासचिव शिल्पी सिंह जी, सचिव आशा गुप्ता जी, सचिव सुनीता सागर जी, व टीम सदस्य अल्पना तोमर जी उपस्थित रहे ।

Facebook Comments