सहकारिता मंत्री ने दिया समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन
Date posted: 5 December 2018

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने आज बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन से राजभवन में मुलाकात कर उन्हें धान-ंउचयअधिप्राप्ति से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया सिंह के साथ रोहतास एवं कैमूर जिले के विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष भी शामिल थे । महामहिम राज्यपाल ने षि-ुनवजयटमंडल को आष्वस्त किया कि वे समस्याओं के निराकरण के लिये राज्य सरकार और संबंधित विभागों को निर्देष देंगे ।
इसमौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।सिंह ने राज्यपाल महोदय को बताया कि धान-ंउचयअधिप्राप्ति को लेकर किसान काफी आषान्वित हैं और उनकी कुछ समस्याएं हैं, जिनके बारे में पैक्सों के जरिए ज्ञापन मिले हैं। प्रदेष भाजपा महामंत्री सिंह के नेतृत्व में रोहतास एवं कैमूर जिले के पैक्स अध्यक्षों ने बाद में राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें स्मार पत्र दिया । सहकारिता मंत्री ने शिष्टमंडल को आष्वस्त किया कि राज्य सरकार समस्या के निराकरण की दिषा में शीघ्र ठोस कार्रवाई करेगी ।
Facebook Comments