अदालतगंज और रवि चौक में हुई सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच
Date posted: 10 August 2020

पटना: कोरोना महामारी को देखते हुए पटेल नगर के रवि चौक और अदालतगंज में सोमवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों का आयोजन दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया के प्रयास से हुआ। दोनों शिविर में
स्थानीय सैकड़ों लोगों ने कोरोना संक्रमण की जांच करवायी। कोरोना जांच की निगरानी स्वयं दीघा विधायक डॉ
संजीव चौरसिया ने की।
शिविर में जांच कराने आये लोगों को कोरोना के प्रति उन्होंने जागरूक भी किया। उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे कोरोना से बचाव करना है। विधायक ने लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखने , मास्क का हमेशा उपयोग करने और समय&समय पर हाथ सैनिटाइज करने का आग्रह किया। दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने बताया कि वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शिविर आयोजित करवा रहे हैं। साथ ही वह दीघा विधानसभा क्षेत्र के हर मोहल्लों को सैनिटाइज भी करवा रहे हैं।
क्षेत्र की जनता में सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए वह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। लोगों को इस विषम परस्थिति का कैसे सामना करना है इसके
बारे में बता रहे हैं।
Facebook Comments