कोरोना का शीघ्र होगा खात्मा वैक्सीनेशन हुआ प्रारम्भ: डाॅ. प्रेम कुमार

पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सह बिहार विधान सभा के याचिका समिति के सभापति डाॅ. प्रेम कुमार ने कहा कि आज से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है। डाॅ. कुमार ने कहा कि आज से बिहार सहित पूरे देश में स्वदेशी वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है, यह हमारे लिए बहुत ही खुशी एवं गर्व की बात है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में तथा इसके रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका विकसित करने एवं सुरक्षित टीकाकरण की व्यवस्था में जिस तरह की संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखाई है इससे पूरे विश्व में भारत का गौरव स्थापित हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अब भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर है। उन्होंने स्वदेशी वैक्सीन निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वैक्सीन निर्माण से जुडे तमाम लोगों का धन्यवाद भी दिया।

डाॅ. प्रेम कुमार ने कहा कि हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ की गई समीक्षा बैठक में कहा था कि पहले चरण के तीन करोड़ लोगों के टीकाकरण का खर्च केंद्र उठाएगा। आज से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

डाॅ. कुमार ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुरक्षित एवं ससमय टीकाकरण की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है । बिहार टीकाकरण को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। चरणबद्ध तरीके से सभी को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। साथ ही उन्होंने समस्त बिहार वासियों से कोरोना टीकाकरण कार्य मे सरकार एवं टीका कर्मियों को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार के लोगों ने कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार को सहयोग दिया है वह अपने आप मे अनुकरणीय है। हम सब मिलकर बिहार एवं पूरे देश से कोरोना को शीघ्र ही समाप्त करने में सफल होंगे।

Facebook Comments