झुग्गी बस्तियों में जागरूकता से जीतेंगे कोरोना का जंग: नीरज तिवारी
Date posted: 14 April 2021
पूर्वी दिल्ली: पूरे देश सहित दिल्ली में दूसरे दौर की कोरोना के महा प्रकोप को देखते हुए दिल्ली भाजपा जे. जे. सेल द्वारा कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ दिलशाद गार्डन में अति आवश्यक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता करते हुए भाजपा जेजे सेल के दिल्ली प्रदेश प्रभारी नीरज तिवारी ने केंद्रीय सरकार, दिल्ली सरकार और आम जनता के बीच सेतु बनकर कार्य करने का आह्वान किया.
तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आह्वान पर आयोजित “टीका-उत्सव”के सन्देश को जन जन पहुंचाने और डब्लूएचओ के गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को टीका दिलवाने में सहयोग करने का संकल्प दुहराया. उन्होंने बताया की सबसे पहले अपने परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों, सहयोगियों, कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर तुरन्त टीका लगाया जाय. बैठक में झुग्गी झोपड़ी एवं स्लम एरिया में विशेष जन जागृति अभियान चलाने पर बल दिया गया.
इस बैठक में निर्विकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष भूपेंद्र चाहर ने कहा कि सभी बुजुर्गों को हमें जरूर टीका लगवा देना चाहिए. बैठक में डॉ गोविंद नारायण सिंह न्यास, भिखारी ठाकुर स्मृति न्यास, समर्पण फाउंडेशन, सहित दर्जनों संगठनों ने हिस्सा लिया. बैठक में के. डी. पाठक, रवि शुक्ला, राजेश कुमार, तीरथ मिश्रा सहित अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया और जागरूकता अभियान तेज करने पर बल दिया.
Facebook Comments