महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू सहयोगी छोड़ कर जा रहें हैं: डाॅ. प्रेम कुमार
Date posted: 3 October 2020
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के अंदर ही अंदर सब कुछ ठीक नहीं हैं। आज महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हुआ, जिसके बाद उनके सहयोगी वीआईपी ने प्रेस काॅन्फरेंस में अपना विरोद्ध दर्ज कर महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी। महागठबंधन के सहयोगी दलों में असंतुष्ट के स्पष्ट संकेत आ रहे हैं कि सब कुछ ठीक नहीं है। एनडीए के षासनकाल में हर मोर्चे पर हुए वेहतरीन कार्यों के कारण विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। उक्त बातें सूबे के कृ-िुनवजया मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में शुरू रहा है, जो आज भी देखने को मिला। सूबे के अंदर महागठबंधन का जनाधार समाप्त हो चुका है, जिस कारण आज मुकेष सहनी के बयान से स्प-ुनवजयट हो गया है कि महागठबंधन में अतिपिछड़ों के लिए न ता कोई जगह है न ही कोई सोंच। महागठबंधन अंदर ही अंदर परेशान है, कि चुनाव में क्या होगा ?
उन्होंने कहा कि वहीं सूबे की जनता एनडीए के विकास के साथ चलना चाहती है। सब का साथ, सब का विकास के साथ सूबे की जनता है, जिस कारण इस बार भी पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है, यह जनता की इच्छा है।
Facebook Comments