एक दिन में 86 लाख टीकाकरण देश ने रचा कीर्तिमान: राजीव रंजन
Date posted: 23 June 2021
पटना: देश में कल हुए रिकॉर्डतोड़ कोरोना टीकाकरण पर हर्ष प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून, 2021 को देश के सभी लोगों को मुफ्त टीके लगाने की नई टीकाकरण नीति को लागू करने की घोषणा की थी. जिसका आज व्यापक असर देखने को मिल रहा है. कल का दिन टीकाकरण महाभियान के लिए ऐतिहासिक रहा, जब एक दिन में सबसे अधिक डोज देने का विश्व रिकॉर्ड कायम हो गया.
सिर्फ एक दिन में देश भर में 86.16 लाख से अधिक डोज दी गईं, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. भारत में इससे पहले सर्वाधिक 48 लाख से अधिक डोज एक अप्रैल को लगाई गई थीं. गौरतलब हो कि भारत ने एक दिन में वैक्सीन के जितने डोज लगाए, उतनी तो दुनिया के 92 देशों की आबादी भी नहीं है. इस सफलता का पूरा श्रेय हमारे स्वास्थ्यकर्मियों और आम जनता की जागरूकता को जाता है.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के मामले में देश को मिली इस सफलता ने भाजपा और विपक्ष के काम करने के अंतर को बार फिर स्पष्ट कर दिया है. को-विन पोर्टल से उपलब्ध आंकड़ों को देखें तो सोमवार को जितना टीकाकरण हुआ, उनमें से 70 प्रतिशत डोज बीजेपी शासित राज्यों में दी गई है, वहीं विपक्ष द्वारा शासित सभी राज्य बाकी 30 प्रतिशत डोज में सिमट गए. पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली जैसे प्रदेशों में वैक्सीन की 1-1 लाख डोज भी नहीं दी जा सकी.
तृणमूल कांग्रेस शासित प. बंगाल ने तो यह कहते हुए हिस्सा लेने से ही इनकार कर दिया कि उसके पास वैक्सीन की पर्याप्त डोज नहीं है. हालत यह है कि टीकाकरण करने वाले टॉप पांच राज्यों में भी विपक्ष शासित कोई राज्य शामिल नहीं है. इससे ट्विटर पर टीकाकरण की नसीहतें देने वाले और वैक्सीन की कमी को लेकर प्रोपेगैंडा करने वालों की पोल खुल गई है. जनता जान चुकी है कि इनका टीकाकरण और लोगों की जान बचाने से कोई लेनादेना नहीं है.
बिहार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि तेज टीकाकरण की इस रेस में बिहार भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. राज्य सरकार ने प्रदेश में अगले 6 महीनों में 6 करोड़ लोगों को टीकाकृत करने का संकल्प लिया है, जो अपने आप में अभूतपूर्व है. इस लक्ष्य के तहत 6 हजार केन्द्रों पर रोजाना 3 लाख से अधिक लोगों को रोजाना टीका देने की योजना बनाई गयी है. बिहारवासियों की सजगता देखते हुए हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार भी इस मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.
Facebook Comments