अक्टूबर तक खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो जाएगा देश: राजीव रंजन
Date posted: 13 January 2019
पटना, 12 जनवरी, 2019: अक्टूबर 2019 तक देश के खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो जाने का दावा करते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने इस संबंध में आंकड़े प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा “ साढ़े चार साल पहले देश में कोई सोच भी नही सकता था कि कोई सरकार देश को स्वच्छता की राह पर ले जाने का बीड़ा उठाएगी, लेकिन प्रधानमन्त्री जी ने न केवल इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की बल्कि आज उनके लगातार प्रयासों से यह अभियान आज जनांदोलन बन चुका है. हालिया प्राप्त आंकड़ो के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2 अक्टूबर, 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त कराने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. याद करें तो जब प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था, तब देश का एक भी राज्य खुले में शौच की समस्या से मुक्त नहीं था, लेकिन महज चंद वर्षों में स्थितियों में क्रांतिकारी बदलाव आया है. प्राप्त आंकड़ो के अनुसार इस अभियान के तहत भारत के ग्रामीण इलाकों में अब तक नौ करोड़ से अधिक शौचालय बन चुके हैं. तेज़ी से मिशन मोड में हुए इन कार्यों के कारण आज देश का स्वच्छता कवरेज 98 प्रतिशत से अधिक हो गया है, जबकि 2014 में यह 39 प्रतिशत के लगभग था. इसके अलावा आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 5.4 लाख से अधिक गांव और 585 जिले खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए गए हैं. वहीं अब तक 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने स्वयं को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है. इस अभियान से सबसे ज्यादा लाभान्वित देश की महिलाएं हुई हैं. इस अभियान के तहत बन रहे शौचालयों ने महिलाओं के आत्म-सम्मान को बढ़ाते हुए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल पेश की है. खुले में शौच के अभिशाप के कारण आज किसी महिला को शर्मिंदगी का सामना नही करना पड़ रहा है. इस दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को देखते हुए यह निश्चित कहा जा सकता है कि सरकार अपने लक्ष्य को तय समय तक अवश्य प्राप्त कर लेगी और देश को स्वच्छ बनाने का महात्मा गाँधी का स्वप्न अवश्य पूरा होगा.”
Facebook Comments