10 प्रतिशत तक जल्द पहुंचेगी देश की विकास दर: राजीव रंजन
Date posted: 15 July 2021
पटना: भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद को काफी मजबूत बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी काल में भी पटरी पर बनी हुई है. सरकार की दूरदर्शिता और प्रभावी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था इस संकटकाल में भी काफी मजबूत है, जिसकी पुष्टि कई नामचीन एजेंसियां कर रही हैं.
नीति आयोग ने तो चालू वित्त वर्ष में ही भारतीय अर्थव्यवस्था के 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने की भविष्यवाणी की है. विशेषज्ञों के मुताबिक हम जल्द ही कोरोना से पहले की स्थिति में पहुंच जाएंगे और जैसे ही हम मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में प्रेवश करेंगे, आर्थिक गतिविधियां और मजबूत होंगी.
उन्होंने कहा कि आर्थिक थिंक टैंक नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्तीय वर्ष में 8.4 से 10.1% की वृद्धि हासिल करने की उम्मीद जताई है, वहीं जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने एशियाई देशों में भारत की विकास दर सबसे बेहतर रहने की संभावना जाहिर करते हुए इसके 12.8 प्रतिशत तक पहुंचने का दावा किया है. इनके अतिरिक्त चाहे वह आइएमएफ हो, संयुक्त राष्ट्र हो या फ़ीच और मूडीज जैसी वैश्विक संस्थाएं, हर कोई भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती की प्रशंसा कर रहे हैं.
श्री रंजन ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से देश में विनिवेश का माहौल काफी बेहतर हुआ है. एफडीआई के मामलों ने 2020-21 और 2021-22 की अप्रैल-जून की अवधि में नये रिकॉर्ड बनाये हैं, वहीं देश का विदेशी मुद्रा भंडार 610.012 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. एफडीआई नीति में सुधार, निवेश के लिए बेहतर माहौल और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे कदम उठाने के कारण भारत आज वैश्विक निवेशकों का सबसे पसंदीदा स्थान बना हुआ है. इन्हीं वजहों से कोरोना काल में भी सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाइयों को छू रहा है.
Facebook Comments