न्यायालय की केजरीवाल सरकार को फटकार, कहा-निगमकर्मियों को जल्द पैसा दें
Date posted: 5 April 2021
नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उच्च न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें न्यायालय ने केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए आदेश दिया है कि विज्ञापन पर पैसे खर्च करने के बजाय दिल्ली नगर निगम के बकाया राशि को जल्द जारी किया जाए।
उन्होंने कहा कि न्यायालय का यह फैसला दिल्लीवासियों, निगम कर्मचारी और भाजपा की जीत है। यह पिछले कई महीनों से लगातार विरोध प्रदर्शन करने और आवाज उठाने का ही परिणाम है कि आज उच्च न्यायालय ने भी माना कि इस मुश्किल समय में निगम कर्मियों का पैसा रोककर केजरीवाल सरकार ने बड़ा अपराध किया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले कई महीनों से भाजपा और निगम पार्षद दिल्ली नगर निगम को केजरीवाल सरकार द्वारा पैसा न देना, निगम को काम करने से रोकना जैसी मुद्दों पर कई सारे विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री आवास के बाहर भूख हड़ताल तक की, लेकिन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक मिनट के लिए उनसे मिलने तक नहीं आए। हमारी सिर्फ इतनी सी मांग थी कि आप निगम का पैसा दीजिए ताकि निगम कर्मचारियों को पैसा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि आज खुद न्यायालय ने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि क्या यह अपराध नहीं है कि ऐसे मुश्किल वक्त में भी आप पैसा विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं और कर्मचारियों को तय वक्त पर तनख्वाह नहीं दे रहे। कोर्ट ने आज आदेश दिया है कि सभी सफाई कर्मचारियों को मार्च तक का वेतन तुरंत दिया जाए। अब और समय नहीं दिया जाएगा।
आदेश गुप्ता ने कहा कि निगम जमीनी स्तर पर उतरकर काम करता है और अगर उनकी ही तनख्वाह रोक कर केजरीवाल सरकार ने उनके काम में रुकावट डाली है। केजेरीवाल सरकार विस्तारवाद की राजनीति और दूसरे राज्यों में अपनी इमेज चमकाने के चक्कर में दिल्ली की जनता को गर्क में धकेलने का काम किया है। दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे को खुद की फायदें के लिए खर्च करना, जनता के साथ धोखा है। गुप्ता ने केजरीवाल पर टिपण्णी करते हुए कहा कि अगर आप इन कर्मचारियों को तय वक्त पर तनख्वाह देते तो आपका कहीं ज्यादा नाम होता।
Facebook Comments