माकपा नेता एम.बी. राजेश केरल विधानसभा के नए अध्यक्ष बने
Date posted: 25 May 2021
तिरुवनंतपुरम: 50 वर्षीय माकपा नेता एम.बी. राजेश ने मंगलवार को अपने पहले विधानसभा चुनाव में 15वीं केरल विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले विधायक बनकर खुद को रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया।यह उपलब्धि हासिल करने वाले दो अन्य विधायक अपने पहले कार्यकाल के कार्यकाल में बाद में अध्यक्ष बने थे।
राजेश की जीत पहले से तय थी क्योंकि 140 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले वाम दलों के पास 99 विधायक हैं।
Facebook Comments