माकपा ने राशनिंग व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति कार्यालय पर किया प्रदर्शन

नोएडा:  राशन विभाग द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल के आए दिन बड़ी संख्या में गरीब लोगों के राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया और बार- बार आवेदन करने पर भी राशन कार्ड नहीं बनाने, राशन डीलर और खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हो रही कालाबाजारी व घटतोली के खिलाफ बुधवार 24 फरवरी 2021 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नोएडा कमेटी के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आम लोगों ने क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुशील तिवारी को ज्ञापन दिया।

दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है की राशन विभाग में व्याप्त अनियमितताओं/ भ्रष्टाचार को समाप्त कराकर पूरे राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, नए राशन कार्ड बनाने पर प्रतिबंध हटा कर जिन गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके राशन कार्ड बनाए जाएं तथा राशन में गेहूं चावल के साथ-साथ सस्ती दरों पर दाल,चीनी, खाद्य तेल, नमक, मसाले इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जाएं, राशन दुकानों पर रखी अंगूठा लगाने की मशीनों को हटाया जाए आदि मांगें की गई हैं।
धरना प्रदर्शन को सीपीआईएम नोएडा पार्टी सचिव कामरेड मदन प्रसाद, सीटू गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष चंदा बेगम, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन की नेता पूनम देवी, भवन निर्माण मजदूर यूनियन के नेता इशरत जहां, नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के महासचिव भीखू प्रसाद, माकपा नेता हरकिशन सिंह, लता सिंह, रविंद्र भारती, पारस गुप्ता, विजय गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, रमाकांत, विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया।

Facebook Comments