जरूरतमंद मजदूरों को सूखा का राशन देकर मदद करने के प्रयास में लगी है CPIM
Date posted: 26 June 2021

नोएडा: कोरोना महामारी के चलते मेहनतकश मजदूरों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है हालांकि सरकार ने अब लॉक डाउन हटा लिया है लेकिन अभी भी बहुत सारे कामगारों के सामने रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है ऐसे ही गरीब जरूरतमंद मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नोएडा कमेटी मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है इसी प्रयास के तहत गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर कई जरूरतमंद मजदूरों को सीपीआईएम नेता कॉमरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा ने राशन की किट देकर मदद किया। राशन किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल व नमक, सरसों का तेल, दाल, मसाले, चाय पत्ती, कोलगेट, बिस्कुट आदि जरूरी सामान शामिल है।
Facebook Comments