बढ़ती महंगाई के खिलाफ CPIM पार्टी का नोएडा में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
Date posted: 29 June 2021
नोएडा: बढ़ती महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं में संकट, अपर्याप्त राशन वितरण, बढ़ती बेरोजगारी, छंटनी, तय वेतन कटौती, पेट्रोल- डीजल, गैस और खाद्य तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी के खिलाफ वामपंथी पार्टियों/ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के देशव्यापी अभियान के तहत मंगलवार 29 जून 2021 को नोएडा में माकपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए।
बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गंगेश्वर दत्त शर्मा, प्रदीप, रेखा चौहान, गुड़िया, रिंकू देवी, सुधा, उमा देवी, भरत डेंजर, राजेश, कल्पना एवं भंगेल फेस टू नोएडा पर रामस्वारथ, विमलेश व बिशनपुरा सेक्टर- 58, नोएडा पर विनोद कुमार और यूसुफपुर चक शाहबेरी पर नरेंद्र पांडे, मिथिलेश गुप्ता एवं सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर आशा यादव, चंदा बेगम, रामसागर, पूनम देवी, विजय गुप्ता, गंगेश्वर दत्त शर्मा, पारस आदि ने किया इसी तर्ज पर अन्य कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर माकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग किया कि सरकार पेट्रोल-डीजल व गैस के बढ़े दाम वापस ले और बढ़ती महंगाई पर रोक लगाए व खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतें कम करें,
सभी को रोजगार उपलब्ध कराए जाएं और बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंद सभी लोगों को मुफ्त राशन दें, गैर आयकर दाता सभी परिवारों को ₹7500 प्रति माह आर्थिक सहायता दे, राशन में दाल,चीनी, तेल आदि सभी आवश्यक चीजें शामिल कर सभी को राशन की किट दी जाए, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए तथा श्रमिकों की वेतन कटौती, छंटनी पर रोक लगाई जाए।
माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि सरकार उपरोक्त मुद्दों पर शीघ्र कदम उठाकर जनता को राहत नहीं पहुंचाएगी तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व वामपंथी पार्टियां जनता को लामबंद कर बड़ा आंदोलन करेगी।
Facebook Comments