माकपा कार्यकर्ताओं ने त्रिपुरा हिंसा के विरोध में अमित शाह का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन
Date posted: 11 September 2021

नोएडा: त्रिपुरा में जनवाद की हत्या बंद करो, त्रिपुरा में भाजपा का आतंक और गुंडागर्दी नहीं चलेगी, सीपीआईएम कार्यकर्ता और दफ्तरों पर हमला नहीं सहेंगे आदि जोरदार नारों के साथ माकपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा तिराहे पर त्रिपुरा में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं के घरों और दफ्तरों पर भाजपा/आर एस एस के गुंडों द्वारा की गई तोड़फोड़, आगजनी के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सीपीआईएम नेता भरत डेंजर, लता सिंह, राम सागर, चन्दा बेगम ने कहा कि 8 सितंबर 2021 को भाजपा और आरएसएस के गुंडों ने त्रिपुरा में सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं के घरों एवं पार्टी कार्यालय जला दिए और अनेकों माकपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह मारा-पीटा जिसमें अनेकों लोग जख्मी हुए, पार्टी कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी, पूरी हिंसा पर पुलिस और सरकार मूकदर्शक बनी रही इतना ही नहीं कहीं कहीं पर पुलिस उपद्रवियों का साथ देती नजर आई उन्होंने कहा कि सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करें और हिंसा पर तुरंत रोक लगाई जाए और हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो माकपा कार्यकर्ता पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेंगे।
Facebook Comments