मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में आज से रात का कर्फ्यू, रविवार को पूर्णबंदी

भोपाल:  मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। अब सरकारी दफ्तर सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे, साथ ही सभी नगरीय क्षेत्रों में आज से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में पांच दिन लगेंगे। शनिवार एवं रविवार को कार्यालय बंद रहेंगे।

Facebook Comments