सीडब्ल्यूसी ने बिहार में दो स्टेशनों पर गंगा की बाढ़ का ‘रेड अलर्ट’ जारी की
Date posted: 17 August 2021
नई दिल्ली: केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार को कहा कि बिहार में दो स्टेशन ‘अत्यधिक बाढ़ की स्थिति’ में हैं। 29 स्टेशनों में से बिहार में 20, उत्तर प्रदेश में पांच, असम में दो और झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक-एक स्टेशन को बाढ़ का खतरा है। ‘गंभीर बाढ़ की स्थिति’ में 20 स्टेशन हैं – बिहार में नौ, उत्तर प्रदेश में छह और असम में पांच जहां नदियां ‘सामान्य बाढ़ के स्तर से ऊपर’ बह रही हैं।
सीडब्ल्यूसी सलाहकार ने कहा कि 18 बैराजों और बांधों के लिए प्रवाह पूवार्नुमान जारी किया गया था, जिनमें से सात कर्नाटक में, चार झारखंड में, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में दो-दो और पश्चिम बंगाल में एक है।
Facebook Comments