दादरी निर्दलीय प्रत्याशी नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने दाखिल किया पर्चा
Date posted: 22 January 2022
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट खरीदारों की संस्था के अध्यक्ष अन्नू खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने दादरी विधानसभा 62 सीट के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है पर्चा भरने के बाद अन्नू खान ने कहा कि हमने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 12 साल से समस्याओं को उठाया है और फ्लैट खरीददारों की समस्याओं के लिए हर चौखट पर मजबूती के साथ गए हैं किसानों, फ्लेट खरीददार की समस्याओं और गांव की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ूंगा।
अन्नू खान ने कहा कि ग्रेनोवेस्ट मैं फ्लैट बायर्स, किसानों और कॉलोनी निवासियों के बहुत सारे मुद्दे हैं जिनका निराकरण अभी तक किसी ने नहीं किया है तीन सरकार बदल जाती हैं और समस्या वही की वही हैं पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा सरकार को इसलिए जिताया गया था कि जो प्रतिनिधि जीत के आएगा वह हमारी समस्याओं का निराकरण कर आएगा लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं।
अन्नू खान ने आगे कहा कि मैं हर सोसायटी और गांव गाँव में जाकर लोगों को अपने काम बताऊंगा, कोरोना के दौरान हमारी टीम ने पूरे जनपद के जरूरत मन्द लोगो हर सम्भव मदद की और 1200 लोगो रोज भोजन उपलब्ध कराया, वेक्सीन केम्प लगवाए और आक्सीजन सिलेंडर घर घर पहुचाए गए ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों की वादा खिलाफी के खिलाफ हम चुनाव लड़ रहे हैं उनकी वजह से ही जनता समस्याओं से जूझ रही हे फ्लैट की रजिस्ट्री पिछले कई सालों से नहीं हो रही है आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने हम फ्लैट बायर्स को तवज्जो नहीं दी, सोसाइटी और कच्ची कॉलोनियों में रह रहे निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं ।
आज नॉमिनेशन फाइल में संतोष कुमार वर्मा ,आसिम खान, धनंजय शर्मा, अधिवक्ता के० के० सिंह, अनूप कुमार, अविनाश सिंह, नितिन राणा, राशिद सिद्दीकी , बिलाल खान एवं हर्षित कोया, एडवोकेट यूसुफ कहा आदि शामिल रहे ।
Facebook Comments