10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के फैसले का स्वागत: आदेश
Date posted: 14 April 2021

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने देश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया है। देश भर से सीबीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग उठ रही थी। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के बीच आज यहां हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में शिक्षा सचिव सहित अन्य उच्च पदाधिकारी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने 10वीं की परीक्षा को रद्द करने और 12वीं की परीक्षा का फैसला आगामी एक जून की बैठक में करने को उचित कदम बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला छात्रों की भलाई के लिए उठाया गया है क्योंकि छात्रहित के साथ उनके परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने छात्रों से भी अपील की है कि इस कोरोना महामारी के दौर में घर में रहें और आगे की पढ़ाई की तैयारी करते रहें।
Facebook Comments