दिल्ली विश्वविद्यालय प्रांगण में दिल्ली भाजपा ने सैकड़ों युवाओं के साथ सुनी मन की बात

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के समक्ष आयोजित विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर जय प्रकाश, विधायक अजय महावर, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रूखड़ एवं सैकड़ों उपस्थित युवाओं ने प्रधानमंत्री जी की मन की बात संदेश को सुना। प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के पश्चात पीयूष गोयल एवं आदेश गुप्ता आदि अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि  कर्मयोगी प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी का सम्बोधन युवाओं के साथ हम सबके प्रेरक स्वामी विवेकानंद से जुड़े दिल्ली विश्वविद्यालय प्रांगण में बैठकर सुनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी ने अपने सम्बोधन में जिन युवाओं के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक योगदान का जिक्र किया वह यहां उपस्थित युवाओं के लिये भी प्रेरक है और सभी को इनका अनुसरण करना चाहिए। अपने कार्यकाल के प्रारम्भ से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता एवं डिजिटलईजेशन पर ज़ोर दिया जिसको देश ने पूरी निष्ठा से स्वीकारा और आज कोविड काल में स्वच्छता के प्रति हमारा दायित्व एवं डिजिटलईजेशन दोनों ही बहुत काम आए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि मेक इन इंडिया की ओर बढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत को सशक्त करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का संबोधन एक दूरदर्शी सोच, और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिये हमें एक दिशा दिखाती है। यह देश के विकास और समाज की प्रगति के लिये हमें प्रेरित भी करता है तो साथ ही हमें इस कार्य को करने के लिये प्रोत्साहित भी करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह प्रधानमंत्री के आज के संदेश में भारतीय उत्पादों को प्रोत्साहन के अनुरोध पर विचार कर उसे अपनाए।
इस अवसर पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं सतीश गर्ग, उत्तर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष मोहन गोयल, पार्षद राजा इकबाल एवं जोगी राम जैन और पूर्व विधायक सुरेंद्रपाल सिंह बिटटू भी उपस्थित थे।

Facebook Comments