सेवा ही संगठन के तहत दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर

नई दिल्ली:  प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर देशभर में सेवा ही संगठन के दूसरे चरण की कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है जिसके तहत आज प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा ने श्रीराम मंदिर धर्मशाला वेलकम सीलमपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें मोर्चा के कर्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हर्ष मल्होत्रा ने इस नेक कार्य के लिए प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हाजी हारून और सभी मोर्चा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।

श्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि सेवा ही संगठन के अंतर्गत प्रदेश भाजपा के सभी मोर्चों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिससे इकट्ठा होने वाले रक्त को सभी अस्पतालों में दिया गया ताकि आने वाली किसी भी आपदा के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार रहे। उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत पिछले 48 दिनों से कार्य चल रहा है। अस्पतालों के बाहर ऐसे 42 लाख लोगों को भोजन के पैकेटस् दिए गए हैं जो मरीजों के परिजन थे। इसी तरह 13 लाख से ज्यादा घरों में कोरोना पीड़ितों को पका भोजन पहुंचाया गया जिनके यहां कोई अन्य सहायता करने वाला नहीं था। ऐसे घरों में कई लोग एक साथ कोरोना की चपेट में आ गए थे जिन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घर से भोजन बनाकर उपलब्ध करवाया। ऐसे लोग भी भाजपा कार्यकर्ताओं को देवदूत बताया है।

Facebook Comments