दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की एम्बुलेंस और शव वाहन सेवा की शुरुआत
Date posted: 18 May 2021
नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज एंबुलेंस और शव वाहन की शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना काल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार आम जन को जरूरी सुविधाएं देने में भी नाकाम रही है, लेकिन भाजपा द्वारा लगातार “सेवा ही संगठन“ के अंतर्गत निःस्वार्थ भाव से तमाम सेवा कार्य किये जा रहे हैं। पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा जनसेवा के लिए एम्बुलेंस और शव वाहन सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
आदेश गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय में इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब केजरीवाल सरकार की सभी व्यवस्थाएं पूर्णतः फेल हो गई है ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता लोगों को बचाने में दिन रात जूटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा के सभी सांसद, विधायक, पदाधिकारी, मोर्चा सहित हजारों कार्यकर्ता जन सेवा में जुटे हुए हैं। घरों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को भोजन पहुँचाना, अस्पतालों के बाहर पीड़ित मरीजों के परिजनों को भोजन देने के साथ-साथ जरूरी दवाइयां और चिकित्सा उपकरण सुलभ कराने के ळकाम किये जा रहे हैं।
आदेश गुप्ता ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से इस समय दिहाड़ी मजदूर और गरीब असहाय लोगों के ऊपर मुसीबत आ गई है, जिसे देखते हुए दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता उन जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
Facebook Comments