दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना से आजादी के लिए वैक्सीन लेने की अपील की

नई दिल्ली:  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण कर जनता को बधाई दी।

आदेश गुप्ता ने ध्वजारोहण के बाद प्रदेश पदाधिकारियों और वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की शुरुआत पर मुँह मीठा करवाया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं दिनेश प्रताप सिंह,  प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा एवं वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
आदेश गुप्ता ने ट्विटर पर देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश को कोरोना महामारी से आज़ादी दिलाने के लिए वे स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगवायें और अन्य सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस समय देश को इस महामारी से आज़ादी दिलाने के लिए हम सब को एक साथ होना जरूरी है।

Facebook Comments